महाराष्ट्र में पिछले 10 महीनो में बाघों की मौत की संख्या 40 के पार

0
1155

चंद्रपूर  (मोहम्मद सुलेमान बेग) ; हाल ही में एक के बाद एक बाघों की मौत की घटनाओं से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। हाल ही में गढ़चिरोली में इलेक्ट्रॉक्यूशन से हुई बाघ के शिकार की घटना के बाद राज्य के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने FDCM भवन नागपुर में तत्काल बैठक बुलाई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बिजली के झटके से मारे गए बाघों की संख्या को कम करना और शिकारियों पर नियंत्रण करना था।

टाइगर सर्वे के नतीजों के मुताबिक दुनिया की 75% बाघ आबादी भारत में है और महाराष्ट्र में बाघों की सर्वाधिक संख्या का रिकॉर्ड 446 है। इसमे से 206 से 248 बाघ सिर्फ अकेले चंद्रपुर जिले में हैं। वहीं दूसरी ओर बाघो के शिकार की घटना राज्य में पिछले 10 महीना में 40 के पार होते नजर आ रही है।  जिससे वन्यजीव प्रेमी और वनविभाग के लिए चिंता का विषय बना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here