चंद्रपूर : ताडोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व के मोहर्ली गांव से सटे खेत में बाघ के दिखने से किसानों में दहशत।
मोहर्ली गांव से सटे खेत में आज 31 अक्टूबर 2022 को शाम करीब 4.00 बजे खेत में धान बांधनी की पूजा करते समय एक किसान पर बाघ ने चार्ज किया। किसान खेतो की अच्छी फसल के लिए हर साल पूजा करते है।
खेत मे पूजा करते वक्त वाघाने चार्ज किया।
खेत में सौर ऊर्जा के तार में करंट प्रवाहित होने के कारण बाघ हमला करने में विफल रहा और खेत से बाहर निकलने में सौर ऊर्जा के तार से उसे बाधा हो रहा है।
किसानों ने इसकी सूचना मोहर्ली वनपरिक्षेत्र कार्यालय को दी। सूचना मिलते ही वनविभाग के कर्मचारी, पीआरटी की टीम, वन मजदूर, वनरक्षक बुरडकर मॅडम, मंगाम, मौके पर पहुंचे।
बाघ को खेत से भगाने के लिए सायरन बजाया गया और फटाखे फोडे गए ताकी बाघ जंगल की ओर जा सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुणवंत चौके के खेत में एक झोपड़ी में बाघ बैठा है।
जैसे ही लोगों को पता चला उसे देखने के लिए भीड़ लगानी शुरू कर दी थी। और शाम का समय होने से इकट्ठा हो रही भीड को वन रक्षको ने कम किया। और साथ ही इलाके के खेतों में रात्रि जागरण पर जाने को रोखा गया है। रात के अंधेरे मे वह बाहर निकल जायेगा ऐसे कहा जा रहा है।