बल्लारशा – गोंदिया रेलवे मार्ग पर तळोधी वनपरिक्षेत्र में भारतीय गौर की रेलवे की टक्कर में मौत

0
475

जिला प्रतिनिधी (यश कायरकर) :

तळोधी बाळापुर वनपरिक्षेत्र के गंगासागर (हेटी) बीट के 97-98 कंपार्टमेंट की सीमांकन लाइन पर नागभीड- बल्लारशा रेलवे मार्ग के तळोधी रोड-आलेवाही किलोमीटर 1152/03 में N/BOX नामक मालगाड़ी की टक्कर से एक इंडियन गौर की मौत हो गई। यह घटना रात 10:30 बजे के करीब घटी। जब रेलवे गाड़ी बल्लारशा से गोंदिया की ओर जा रही थी, तब यह दुर्घटना हुई। वन विभाग को सूचित किए जाने के बाद कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मोक्का पंचनामा किया। शव विच्छेदन शालिनी लोंढे, पशु चिकित्सा अधिकारी, सिंदेवाही द्वारा किया गया। इस दौरान सहायक उपवन संरक्षक महेश गायकवाड, ब्रम्हपुरी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी अरूप कन्नमवार, क्षेत्र सहायक अरविंद मने, वनरक्षक राजेंद्र भरणे, वनरक्षक पंडित मेकेवाड, स्वाब संस्था के यश कायरकर, जिवेश सयाम, अमन करकाडे, गणेश गुरनूले, शुभम निकेशर, वन मजूर वामन निकूरे, राजू सेंदरे, अमोल निकूरे, विलास लेनगूरे आदि उपस्थित थे। शव विच्छेदन के बाद भारतीय गौर को जेसीबी द्वारा गड्डा खोदकर दफन कर दिया गया।

विशेष रूप से, इस रेलवे मार्ग पर लगातार वन्यजीवों की रेल्वे की टक्कर में मौत होना एक सामान्य घटना बन गई है। कुछ दिन पहले नागभीड-बाळापुर रूट पर मिंडाळा बिट में नागभीड वनपरिक्षेत्र में एक बाघ, इस सप्ताह मूल के पास एक अस्वल, अर्जुनी मोरगांव में एक अस्वल, और कुछ दिन पहले घटनास्थल के कुछ मीटर दूर ही रेलवे की टक्कर में पाचचितल मरे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here