ताडोबा के  ‘गाईड्स’ को आ.मुनगंटीवार ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

0
449

सामाजिक कार्यकर्ताओं और उद्योजिक को सराहना किया भाजपा आत्मनिर्भर भारत की पहल

चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग): भारतीय जनता पार्टी,चंद्रपुर आत्मनिर्भर भारत ने मंगलवार 29 मार्च 2022 को आगरझरी में हनुमान मूर्ति पुनर्स्थापना, स्वास्थ्य शिविर और समुदाय में आत्मनिर्भर व्यक्तियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विधिमंडळ लोकलेखा समिति के अध्यक्ष सुधीर मुनगंटीवार ने ताडोबा (मोहर्ली,आगरझरी और अडेगाव) में कार्यरत गाईड्स को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर विशेष सम्मान दिया।
इस अवसर पर विधिमंडळ लोकलेखा समिती अध्यक्ष आ. सुधीर मुनगंटीवार ने ताडोबा के (मोहूर्ली,आगरझरी) में तैनात गाइडों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर विशेष सम्मान दिया।


मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा आत्मनिर्भर भारत जिलाध्यक्ष किरण बुटले, भाजपा कोषाध्यक्ष प्रकाश धारने, भाजपा नेता रामपाल सिंह और भाजपा तालुका अध्यक्ष हनुमान काकड़े मौजूद थे।


प्रारंभ में, श्रीराम भक्त हनुमान की मूर्ति की स्थापना आ. मुनगंटीवार द्वारा गई और तुरंत एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था।
विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने मोहर्ली, जुनोना और आगरझरी में तैनात 48 गाईड्स को सम्मानित किया।
इनमें बाघ परियोजना पर प्रदेश की पहली महिला गाईड शहनाज बेग भी शामिल थीं।


सम्मान किये गाईड्स मे सौ.गायत्री वाढई, कु. तेजस्विनी मोंढें, सौ.वैशाली जुमडे, कु.दिव्या पालमवार, सौ.अरुणा सोनूले, सौ.मंजुषा सिडाम,सौ. रुंदा कडाम, वसंत सोनूले, बंडू कुमरे, मंगेश शेंडे, अजय कोडापे, प्रीतम साखरकर, प्रवीण गराटे उपस्थित थे। साथ ही पोलीस पाटील मोहर्ली रामकृष्ण साखरकर, पोलीस पाटील जुनोना संतोष मेश्राम, मधुकर लोनबले मोहर्ली ग्राम पंचायत सदस्य, अरविंद राऊत, अडेगाव उपस्थित थे। साथ ही इस अवसर पर आकस्मिक पशुओं की सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देने वाले प्यार फाउंडेशन के संस्थापक इंजी. देवेंद्र रापेल्ली और सेवानिवृत्त सैनिक मनोज ठेंगने को भी सम्मानित किया गया।
वहीं स्वयं सहायता समूह भजन मंडल और महिला उद्योजक को भी सम्मानित किया गया।


इस समय आ. सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, सत्कार कर्मों से होता है व्यक्ति की पहचान कर्मों से ही होती है।
इस पहचान को बनाने के लिए चंदन की घीसने की जरूरत होती है।

आपका काम देश को समर्पित हो, अच्छे कर्म करो, उद्योजक बनो, आत्मनिर्भर बनो, दूसरों को काम दो, उन्होंने अपील की।
कार्यक्रम की शुरुआत किरण बुटाले ने की और संचालन श्रीकांत देशमुख ने किया। रंजीत दावरे ने दर्शकों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर रवी लोणकर, रुद्र नारायण तिवारी,राजकुमार पाठक,मनोहर टहलियानी,अविनाश उत्तरवार,रोशनी खान,महेश जुमनाके,डॉ.मंदा पडवेकर,अनुप उत्तरवार,रितेश वर्मा,विशाल बतूलवार,जसप्रीत सिंह,अमर प्रकाश शर्मा, मोहम्मद सुलेमान बेग, अभय रॉय, राहुल स्वामी, भुवनेश्वरी धर्मपुरीवार,अनिता भोयर उज्वला टापरे, पारस हिरुळकर,घनश्याम यादव,संजय यादव, देवेश गौतम, नामदेव आसुटकर ,श्रीनिवास जंगम, विलास टेंभुर्णे,शीतल दुर्गे, कुणाल महाले, शुभम शेगमवार आदी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here