
चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग): दिनांक २९ जुलाई २०२३ को दोपहर ०२:०० बजे के आसपास, बेलघाटा गांव के शेत में सेवक सयाजी कोवे (आयु ५५ वर्ष) पर वाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल करने की वारदात सामने आयी है ।
इस घटना की जानकारी वनविभाग को मिलते ही वनरक्षक आर. वी. धनविजय, वनरक्षक सव. डब्लू. बोनल और बेलघाटा पुलिस के पटेल चंद्रशेखर येरमे ने घटना स्थल पर जाकर इनके सामने पंचनामा किया गया और घायल को त्वरित रूप से मूल के उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चंद्रपूर जिला अस्पताल में भेज दिया गया है और वहां पर उपचार जारी है।
