
नागपुर : पेंच टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के महाराष्ट्र में 29 एप्रिल 2022 शुक्रवार को नौ महीने का एक बाघ शावक मृत पाया गया।
उप निदेशक (पीटीआर) ने कहा कि बाघ शावक शाम को नागपुर जिले में स्थित बाघ अभयारण्य के कोर क्षेत्र के चोरबाहुली रेंज के कंपार्टमेंट .क्र.592 मे वन विभाग की नियमित गश्त के दौरान मृत पाया गया । यह भी कहा जा रहा है कि बाघ शावक के शरीर के सभी अंग बरकरार हैं।
इसमें यह अनुमान लगाया जा रहा है कि टी-66 बाघिन ने शावक को छोड़ दिया होगा क्योंकि उसकी मां टी-66 अपने दूसरे शावक के साथ इलाके में घूमती हुई पाई गई है।
देर शाम होने के कारण NTCA द्वारा दिए गए सभी प्रोटोकॉल के साथ शनिवार को पोस्टमॉर्टम करने का निर्णय लिया गया है।
