कोका अभयारण्य में टी-13 बाघ का शव मिला

0
130

चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग):
नवेगांव – नागझीरा (Navegaon Nagzira) बाघ परियोजना के तहत कोका अभयारण्य (Koka Sanctuary) में बाघ टी-13  (Tiger T13) का शव मिला है।
उक्त घटना का खुलासा रविवार 26 मार्च 2023 को सुबह कोका अभ्यारण्य का वन कर्मचारी सुबह गश्त पर था, तभी परसोदी बीट के नाले में इस बाघ का शव मिला।
इसकी जानकारी वन कर्मचारी ने वरिष्ठ अधिकारी को दी।जानकारी मिलते ही वन अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।
पशुधन विकास अधिकारी डॉ. गुणवंत भड़के ने कहा – यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पानी पीने के दौरान जहर खाने से या सर्पदंश से टी-13 की मौत हुई होगी।
पशु चिकित्सा अधिकारियों  ने बाघ की जांच की और टी-13 बाघ के पैरों पर कोई चोट नहीं पाई। लेकिन उसके नाखून गायब थे।
वनविभाग की ओर से जाचं सुरू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here