वनविभाग की गिरफ्त में दो सागौन तस्कर

0
272

गढ़चिरोली :
आलापल्ली वन विभाग के पीरमाली वनक्षेत्र में सागौन की अवैध तस्करी का पर्दाफाश करके वन विभाग ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान उनके पास से सागौन के लट्ठों से लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया।
इस कार्रवाई में वनविभाग ने 47,269 रुपये का सागौन जिसमें 33 लट्ठे है और साथ ही 9 लाख 50 हजार रु. का ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है। जिसमें 33 लैट टीक डांस की कीमत 9 लाख 50 हजार रुपये और कुल मिलाकर 9  लाख 97 हजार 269 रु.का माल वन विभाग ने जप्त किया है।
इस मामले में पीरमली गाव के प्रभाकर बोंदय्या जंगोडवार (45), और रोशन संपत गावड़े (25)  को गिरफ्तार किया गया है।

वन विभाग को मिली गुप्त सूचना के अनुसार मंगलवार की रात 26 अप्रैल 2022 को कक्ष क्र. 92 में सागौन की तस्करी शुरू होने की सूचना मिलते ही उपविभागीय वनाधिकारी नितेश देवगड़े के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र में जाल बिछाकर धर दबोचा ।

इस मामले की जाचं गडचिरोली वनसंरक्षक डॉ. किशोर मानकर और  आलापल्ली के उपवनसंरक्षक राहुलसिंह टोलिया के मार्गदर्शन मे उपविभागीय वनाधिकारी देवगडे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी योगेश शेरेकर, क्षेत्र सहाय्यक मंगरू तिम्मा, केशव तुलावी, वसंत पांगे समेत अन्य वन कर्मचारीयो के मार्गदर्शन मे किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here