चिचपल्ली परिक्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष: T-83 बाघिन को सफलतापूर्वक पकड़ने पर वन विभाग की टीम की सराहना की गई

0
600

जिला प्रतिनिधी (यश कायरकर) :
दि. 28.09.2024 को सुबह 5:20 बजे चंद्रपुर वनविभाग के अंतर्गत चिचपल्ली परिक्षेत्र के जानाळा, कांतापेठ, चिरोली, कवडपेठ, चिचाळा, ताडाळा क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के बार-बार होने के कारण, मान. डॉ. जितेंद्र रामगांवकर, मुख्य वन संरक्षक, चंद्रपुर वनवृत्त, चंद्रपुर के निर्देशानुसार, माननीय आनंद रेड्डी, उपसंचालक ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प बफर चंद्रपुर, और माननीय प्रशांत खाडे, विभागीय वन अधिकारी, चंद्रपुर वनविभाग, चंद्रपुर, साथ ही माननीय व्ही. एस. तरसे, सहायक वनसंरक्षक (तेंदू), चंद्रपुर वनविभाग, चंद्रपुर, और माननीय वाटोरे सर, सहायक वनसंरक्षक, ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प बफर चंद्रपुर के मार्गदर्शन में, चिचपल्ली वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जानाळा नियतक्षेत्र के कक्ष क्र. 717 में T-83 बाघिन (मादा) को कु. प्रियंका आर. वेलमे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी चिचपल्ली (प्रादे), राहुल कारेकर, वनपरिक्षेत्र अधिकारी, बफर मुल, डॉ. रविकांत खोब्रागडे, पशु-चिकित्सा अधिकारी, ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प चंद्रपुर, और राकेश आहुजा, बायोलॉजिस्ट ब्रम्हपुरी के नेतृत्व में शार्प शूटर अजय मराठे द्वारा सफलतापूर्वक बेहोश कर पकड़ा गया।

इस अभियान में पी. डी. खनके, क्षेत्र सहायक महादवाड़ी, एन. डब्ल्यू. पडवे, क्षेत्र सहायक केळझर, एम. जे. मस्के, क्षेत्र सहायक मुल, राकेश गुरनुले, वनरक्षक जानाळा, एस. आर. ठाकुर, वनरक्षक मुल, सौ. शीतल व्याहाडकर, वनरक्षक चिचाळा, कु. शुभांगी गुरनुले, वनरक्षक दहेगांव अतिरिक्‍त, कु. सविता गेडाम, वनरक्षक चिरोली, पवन येसांबरे, वनरक्षक महादवाड़ी, जि. जे. दिवठे, वनरक्षक पिंपळखुट, एस. एस. बावणे, वनरक्षक गिलबीली 2, और RRT ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प चंद्रपुर के विकास ताजणे, योगेश लाकडे, प्रफुल वाडगुरे, गुणांक ढोरे, दीपेश टेभुर्णे, वसीम शेख, अमोर कोरपे, अक्षय दांडेकर के साथ चिचपल्ली परिक्षेत्र के वनमजदूरों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
डॉ. रविकांत खोब्रागडे, पशु-चिकित्सा अधिकारी ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प चंद्रपुर और उनकी टीम ने अब तक मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामलों में 71 बाघों को सफलतापूर्वक पकड़ने का उल्लेखनीय कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here