तार के फंदे में फंसकर बाघ की मौत

0
532

मंडला

मंडला नेशनल पार्क कान्हा से 1 किलोमीटर की दूरी में बाघ की मौत वन विभाग की घोर लापरवाही को उजागर हुई है।

 

https://youtu.be/q_yAfDK6LE0

 

बाघ की सुरक्षा को लेकर सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी असुरक्षित है कान्हा नेशनल पार्क के वन्य प्राणी।
कान्हा के खापा सर्कल बफर जोन के बमनी के जंगल में तार के फंदे में फंसकर हुई एक बाघ की मौत। कान्हा प्रबंधन ने कहा कि बाघ की उम्र 2 साल है।
घटना आज 28 जानेवारी सुबह की है इसकी जानकारी
आज दुपहर 12:00 बजे के करीब वन विभाग को मिली। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची मृत पड़े बाघ को देखकर हड़कंप मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here