मंडला
मंडला नेशनल पार्क कान्हा से 1 किलोमीटर की दूरी में बाघ की मौत वन विभाग की घोर लापरवाही को उजागर हुई है।
बाघ की सुरक्षा को लेकर सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी असुरक्षित है कान्हा नेशनल पार्क के वन्य प्राणी।
कान्हा के खापा सर्कल बफर जोन के बमनी के जंगल में तार के फंदे में फंसकर हुई एक बाघ की मौत। कान्हा प्रबंधन ने कहा कि बाघ की उम्र 2 साल है।
घटना आज 28 जानेवारी सुबह की है इसकी जानकारी
आज दुपहर 12:00 बजे के करीब वन विभाग को मिली। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची मृत पड़े बाघ को देखकर हड़कंप मच गया।