यश कायरकर (जिल्हा प्रतिनिधी)
चंद्रपूर जिल्हे की यह साल की 23 वी घटना है इसमें 4 ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प, 1 एफडीसीएम, 18 प्रादेशिक में हुई।
ब्रम्हपुरी वन विभाग ब्रह्मपुरी के , तलोधी बालापुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत आने वाले काजलसर बीटमे हरनी गांव निवासी श्यामराव डोमाजी नन्नावरे (६३) अपने खेत में काम कर रहे थें । किसी वन्यजीव ने हमला कर मार डाला. देर शाम तक मृतक किसान शामराव नन्नावरे घर न लौटने पर उनका लड़का और दामाद खेत में उसे ढूंढने के लिए गए. तब वह अपने ही खेत में मृताअवस्था में दिखाई दिया. इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई। और जानकारी मिलते ही वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी के.आर. ढोंडने, और क्षेत्र सहायक नेरी के पी.एम. खोब्रागडे, वनरक्षक एच .एन. नागरे, वनरक्षक पेंदाम, कुलमेथे, वनरक्षक इन्होंने मौके पर पहुंच कर मौका पंचनामा किया. और शव विच्छेदन के लिए चिमुर भेज दिया गया। और मौके पर वन विभाग द्वारा तीन कैमरे लगा दिए गए . बाद में मृतक के परिवार को ₹ 20000 की सहायता राशि दी गई । अनुमान के अनुसार कल शाम 6:00 बजे के आसपास कि यह घटना हो सकती है। मृतक शामराव ननावरे का खेत जंगल से और पास से बहने वाली उमा नदी से सटा हुआ है। जिस वजह से आसपास हमेशा वन्य प्राणियों का आना जाना लगा रहता है ।
आगे की जांच चिमुर पुलिस तथा तलोधी (बा.)वन परिक्षेत्र के अधिकारी कर रहे हैं । रात में हुई धुआंधार बारिश की वजह से मौके पर किसी जानवर के पगमार्क नहीं मिल पाए हैं। जिससे ठोस रूप से किस जानवर ने मारा यह कहा नहीं जा सकता ।