
जिला प्रतिनिधी (यश कायरकर):
मध्य चांदा वन विभाग ने बाघ शिकार और उसके अंगों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी से जुड़े मामले में 25 मार्च को राजुरा के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (JMFC) कोर्ट में चार्जशीट दायर की। जांच में यह सामने आया कि महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों और विदेशों तक इस संगठित अपराध के तार जुड़े हैं।
वन विभाग की टीमों ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, असम, मिजोरम, मेघालय सहित कई राज्यों में जांच कर अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुल 29 लोग इस मामले में प्राथमिक आरोपी बनाए गए हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
जांच में ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व, विशेष बाघ संरक्षण बल, मेलघाट साइबर सेल, वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB), राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA), टाइगर टास्क फोर्स, और पुलिस विभाग की टीमें शामिल रहीं। वन विभाग इस संगठित अपराध के अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रहा है।
