तेंदुए के हमले में नौ वर्षीय बच्चे की मौत

0
236

चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग): कोरपाना तालुका के बेलगाम जांभूळ खेत में अपने माता-पिता के साथ काम करते समय नौ साल की एक बच्चे पर तेंदुए ने अचानक हमला कर मार गिराया।  मुक्त घटना की जानकारी 25 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे पता चला। खबरों के मुताबिक, तेंदुए ने नौ वर्षीय बच्चे पर हमला किया और उसे करीब आधा कि.मी. तक घसीटकर ले गया ।

पास में मौजूद चरवाहे देवराव धुर्वे की नजर तेंदुए पर जाते हैं चीखने लगा तभी तेंदुए ने बच्चे वही छोडकर जंगल की ओर भाग खडा हुआ। लेकिन तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर  दाखल हुए और मौका पंचनामा किया और साथ ही वन विभाग ने उस क्षेत्र में जाने को मनाई किया है।
कोरपना तहसील में पिछले कुछ दिनों से  तेंदुए की हमले की कहीं घटनाएं सामने आने से किसानो मे भय का माहौल है
नागरिकों की मांग है कि वन विभाग तेंदुए को जल्द से जल्द कैद करे ताकि भविष्य में कोई अन्य घटना न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here