सावली वनपरिक्षेत्र में बाघ के हमले में चरवाहे की मौत, इस हफ्ते की दूसरी घटना

0
183

जिला प्रीतिनिधी (यश कायरकर):

सावली वनपरिक्षेत्र में आज 26 ऑगस्ट 2024 की दोपहर के समय एक चरवाहे की बाघ हमले में मौत की घटना सामने आई है।

विस्तृत जानकारी के अनुसार, सावली वनपरिक्षेत्र के नियतक्षेत्र सिर्सी के कंपार्टमेंट नंबर 197 (RF) में आज दोपहर को डोनाडा निवासी मृतक आनंदराव वानुजी वासेकर (उम्र 52) अपने पालतू जानवर चराने के लिए जंगल की ओर गया था, लेकिन वहां पास मे मौजूद बाघ ने हमला कर मार गिराया । उक्त घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने वनविभाग को दी, जिसके बाद सावली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी विनोद धुर्वे अपने वन कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मोक्का पंचनामा कर शव को शवविच्छेदन के लिए भेज गया । परिजनों को तत्काल मदद के रूप में ₹25,000 वन विभाग द्वारा दिए गए।

ज्ञात हो कि इसी वनपरिक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर 196 में इसी हफ्ते 19 अगस्त को दिवाकर आवड़े (उम्र 54) नामक चरवाहे को बाघ ने हमला कर मार गिराया था। इसके तुरंत बाद वन विभाग ने परिसर में गश्त बढ़ा दी और गांव के लोगों को सूचित कर जंगल में न जाने की अपील भी की थी। इसके बावजूद, आज वनविभाग द्वारा दी गई सलाह को नजर अंदाज करते हुए जंगल में जाने की वजह से एक और व्यक्ति की जान चली गई। वन विभाग ने परिसर में गश्त बढ़ा दी है, ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं और घटना के लिए जिम्मेदार बाघ की जानकारी ली जा रही है। वन विभाग ने परिसर के लोगों से अनुरोध किया है कि वे जंगल में न जाएं और जंगल से सटे खेतों के किसानों को सावधान रहने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here