गणतंत्र दिन के अवसर पर ताडोबा में देर रात से पर्यटकों की भीड़

0
770

ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के कोर झोन में, गणतंत्र दिन के अवसर पर सुबह  जंगल सफारी के लिए प्रवेश शुल्क हर 26 जानेवारी को वनविभाग द्वारा नि: शुल्क दिया जाता है। केवल पर्यटकों को गाइड, जिप्सी और कैमरा शुल्क का ही भुगतान करना होता है।
कई वन्यजीव प्रेमी और फोटोग्राफर इस दिन का इंतजार करते हैं। जंगल सफारी में प्रवेश पाने के लिए 25 जनवरी से पूरी रात लाइन में लगे रहना होता हैं।

बुकिंग काउंटर सुबह शुरू होता है और यह भीड़ पूरी रात से सुबह प्रवेश खिड़की शुरू होने तक होती है।
इस दिन, हर जिप्सी में 6 पर्यटकों को छोड़ा जाता है। यदि पर्यटक 6 से कम हैं तो सफारी में साझेदारी भी कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here