लोक विद्यालय तलोधी में ‘साप, सर्पदंश, अंधश्रद्धा और विज्ञान’ पर मार्गदर्शन कार्यक्रम

0
130

लोक विद्यालय तलोधी बाळापुर में  आज 24 ऑगस्ट 2024 को सर्प विज्ञान के अंतर्गत ‘साप, सर्पदंश, अंधश्रद्धा और विज्ञान’ विषय पर मार्गदर्शन किया गया।
‘स्वाब संस्थे’ के सर्पमित्र जीवेश सयाम और यश कायरकर द्वारा यह मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

इस दौरान, जीवेश सयाम ने सापों की कुल जातियाँ, विषारी, निमविषारी और बिनविषारी सापों की पहचान, हमारे क्षेत्र में मिलने वाले विषारी और बिनविषारी सापों, विष के प्रकार, सर्पदंश से बचाव के उपाय, और सर्पदंश के बाद क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए, इस पर विस्तृत मार्गदर्शन किया।


इसके बाद, यश कायरकर ने सापों से संबंधित विभिन्न अंधश्रद्धाओं, विदेशों और हमारे देश में सर्पदंश के कारण होने वाली मौतों की संख्याओं में अंतर, इसके पीछे के मुख्य कारण, और अंधश्रद्धा के चलते लोगों की जान जाने के खतरे के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि नागमोती वालो कर तरफ जाकर साप का जहर नहीं उतरेगा, बल्कि सरकारी अस्पताल में उपलब्ध एंटीवेनम से जान बच सकती है और साथ ही अंधश्रद्धा से बचने के लिए लागू जादूटोना विरोधक कानूनों के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम की प्रस्तावना और संचालन शिक्षक  संतोष नन्नावार ने किया। कार्यक्रम के अंत में, शालेय इको क्लब की अध्यक्ष कु. आकांक्षा गहाणे ने सभी का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here