ताडोबा बफर के पळसगांव में बाघ हमले में वनरक्षक व ग्रामीण घायल

0
173

https://youtube.com/shorts/odYqP6e8C1E?feature=share

चिमूर :
ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के बफर झोन के पळसगांव क्षेत्र के पळसगांव में तालाब के करीब हनुमान मंदिर के पास बाघ द्वारा चरणदास बंसोड़ पर हमला कर घायल किया। घायल बंसोड़ की उम्र 60 साल है। इस इलाके में बीती रात से ही तीन बाघ घूम रहे थे। तीनों बाघों को 23 जून की सुबह इलाके में उस समय देखा गया जब लोग काम पर जा रहे थे। दो बाघ वहां से भाग गए और एक बाघ जो मौजूद था उसने वनरक्षक सुनील गुजेलवार को भी घायल किया। हातसो की जानकारी ग्रामीणो मिलते जी बाघ को देखने काफी भीड़ जमा हुई थी।

घायलों का इलाज चंद्रपुर के ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here