
भद्रावती तालुका में आनेवाले गुळगाव-वडेगाव के जंगल में लकड़ियां लगाने गए एक खेत मजदूर पर एक बाघ ने हमला कर उसे मार गिराया।
मृतक का नाम मोरेश्वर शामराव श्रीरामें (35) रहने वाला चिचोली (चोरा) गाव का है। मृतक को पत्नी और दो बच्चे हैं।
आज 24 फरवरी बुधवार दुपहर के समय एक बाघ ने मोरेश्वर पर हमला किया जब वह खाना पकाने के लिए जलाऊ लकड़ी लाने के लिए पास के गुळगाव-वडेगाव जंगल जा रहा था। उसी समय उसकी मौत हो गई थी।
घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। वनविभाग को सूचना मिलते ही , वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौका पंचनामा किया।
