
चंद्रपूर :
सिंधी गांव में चीतल का मांस के साथ 23 अगस्त 2019 को मिली जानकारी के अनुसार चीतल के मांस के साथ आरोपी बापूजी कोड़ापे को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना में शामिल दो आरोपी मौके से फरार हो गए थे इसमें साईनाथ कोड़ापे (39) और संजय मारुति कोड़ापे (41) दोनों सिंधी गांव के निवासी है वन विभाग के कर्मचारी संजय कोड़ापे के घर छापामार उसे 21 मार्च 2022 को धर दबोचा।
इस कारवाई में उप वनसंरक्षक श्वेता बोड्डू के मार्गदर्शन में उपविभागीय वन अधिकारी अमोल गर्कल, वनपरिक्षेत्र अधिकारी विदेश कुमार गलघट के नेतृत्व में क्षेत्र सहायक एन.के. देशकर, क्षेत्र सहायक पी. आर. मत्ते, ईश्वर रूद्र शेट्टी, वनरक्षक सुलभा उरकूड़े, सुनील मेश्राम, संजय सुरवसे आदि ने कार्रवाई की।
