चंद्रपूर : ब्रह्मपुरी येथील कुदेसवाली गांव मेबाघ के हमले में 70 वर्षीय किसान की मौत । मृतक का नाम सदाशिव उंदिरवाडे है जो कुदेसवाली गांव का रहने वाला है। उक्त घटना 22 ऑक्टोबर 2022 शनिवार सुबह की है। एक हफ्ते में इस तरह की यह लगातार दूसरी घटना है।
20 ऑक्टोबर 2022 गुरुवार को हल्दा निवासी रूपा मस्के महिला की मौत हो गई थी। जिले मे मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं ने ग्रामीणों, विशेषकर किसानों में दहशत पैदा कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जंगल से सटे अपने खेत में गया था। तभी अचानक झाड़ियों में से बाघ ने किसान पर धावा बोल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही वनविभाग के कर्मचारी व पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंच कर पंचनामा किया गया।
इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने भविष्य मे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए तुरंत बाघ को पिंजरे में बंद करने की मांग कर रहे है।