ताड़ोबा के लिए ऑनलाइन सफारी बुकिंग 23 सप्टेंबर से शुरू होगी – डॉ. जीतेंद्र रामगांवकर

0
1103

नए पोर्टल के साथ आएगी आसानी ; ताडोबा सहित राज्य के सभी बाघ अभ्यारण्यों की बुकिंग के लिए अब एक ही वेबसाइट

चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग):

ताडोबा-आंधारी व्याघ्र प्रकल्प में हुए वित्तीय घोटाले के कारण जंगल सफारी की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाईट कुछ समय के लिए बंद करने मे आयी थी। इसके चलते दीपावली, क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान आने वाले सैलानियो भीड मे कमी होने की संभावना है और उसका असर सिधा रिसोर्ट, होमस्टे, जिप्सी और टैक्सि की बुकिंग में होते नजर आ रहा है।

सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) National Information Centre (NIC) द्वारा विकसित वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के लिए नया पोर्टल जंगल सफारी बुकिंग के लिए सुरू किया गया है। अब सभी वन्यजीव अभयारण्य और बाघ रिजर्व के लिए सफारी बुकिंग एक सम्मिलित वेबसाइट के माध्यम से ही सफारी बुकिंग की जाएगी, जो NIC द्वारा विकसित की गई है और यह महाराष्ट्र पारिस्थितिकी पर्यटन विकास बोर्ड (एमईडीबी) Maharashtra Eco Tourism Development Board (MEDB) द्वारा मॉनिटर किया जाएगा ऐसा वनविभाग के आला अधिकारी ने कहा है। और साथ ही वेबसाईट सुरू करने मे देरी का कारण SBI के साथ खाता खोलने का था और बैंक के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर करना  था। खाते की समीक्षा हर 3 महीने में की जाएगी। TATR के अधिकारियों के अनुसार, जाँच ने सफारी बुकिंग की प्रक्रिया के लिए रास्ता दिखाया है प्रदेश सरकार की वेबसाइट www.mytadoba.mahaforest.gov.in पर परीक्षण किया गया और 23 सप्टेंबर 2023 से ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प की ऑनलाईन बुकींग सफारी सुरू हो रही है।

ताड़ोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व के मुख्य वनसंरक्षक तथा ताडोबा के क्षेत्र संचालक  डॉ. जीतेंद्र रामगांवकर ने ताड़ोबा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही, की ताडोबा व्याघ्र प्रकल्प के साथ, मेळघाट, नवेगांव-नागझीरा, पेंच, सह्यांद्री और राज्य में अन्य मुख्य व्याघ्र प्रकल्पों के लिए अन्य वन्यजीव अभयारण्यों की ऑनलाइन बुकिंग इस नये वेबसाईट से ही किया जाएगा।
इस वेबसाइट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है फिर राज्य के बाघ प्रेमी पर्यटकों से इस वेबसाइट का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।
ताडोबा मे आने वाले सैलानियो ने  www.mytadoba.mahaforest.gov.in  नये वेबसाईट से ही अपनी सफारी बुकिंग करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here