
तलोधी (बा.)
पर्यटन के लिए प्रसिद्ध और निसर्ग प्रेमियों के लिए पसंदीदा घोड़ाझरी अभयारण्य स्थित घोड़ाझरी तालाब में घूमने के लिए आने वाले कुछ पर्यटकों के साथ अनहोनी घटनाएं होने की बात सामने आ रही है.
चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी वन विभाग में आने वाले नागभीड वन परिक्षेत्र के आधीन घोड़ाझरी अभयारण्य पर्यटन स्थल में आए दिन कुछ अनहोनी बातें होने की खबरें सामने आती जा रही है. इसी सिलसिले के चलते कल शुक्रवार 20 अगस्त को ब्रम्हपुरी तालुका से एक युवक युवती का जोड़ा घोड़ाझरी तालाब घूमने आया था. और घोड़ाझरी तालाब की दीवार पर बनी सीमेंट की छोटी सी दीवार पर बैठ के वह बातें कर रहे थे. की तभी इसी परिसर के दो शरारती युवक वहां पर बैठे लड़का लड़की के पास जाकर उनसे जबरन पैसे छीन लिए . और चले गए . उन्होंने लोगों से अपनी आपबीती बताई, मगर उस युवती ने अपने ही बदनामी होने के डरके चलते एफ आई आर दर्ज न करने की बात सामने आई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, और वहां के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लूटपाट करने वाले शरारती तत्वों के दोनों युवक घोड़ाझरी के पास ही के पास के गांव गोविंदपुर के होने की बातें कही जा रही है और उसमें से एक सरदार युवक खुद का नाम यो यो हनी सिंह बता कर वहां से रफूचक्कर हो गए. और दोनों एंट्री गेट पर उन लड़कों की एंट्री दर्ज नहीं की गई थी. यह गौर करने लायक बात है. सुनने में आया है कि इससे कुछ दिनों पहले भी एक बार नागभीड के नजदीक दुर्घटना में घोड़ाझरी से निकलकर नागपुर की ओर जा रहे युवकों ने एक लड़के को टक्कर मार दी थी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. लेकिन पुलिस तपास में वह घोड़ाझरी से आने वाले लड़कों द्वारा टक्कर मारी जाने की बात का खुलासा हुआ. लेकिन चौकशी करने पर घोड़ाझरी के मेन एंट्री गेट पर उन युवकों के मोटरसाइकिल की एंट्री ही नहीं की गई थी.
इस तरह अगर घोड़ाझरी के अंदर कोई बहुत बड़ी वारदात मर्डर, लूटपाट, बलात्कार ऐसी कोई बहुत बड़ी वारदात भी हो जाती है तब भी थोड़ा देरी गेट पर दिन में रहने वाले और एंट्री न करने वाले लड़कों द्वारा ग़लतियां करना किसी को भी गेट के अंदर बिना एंट्री के जाने देना यह बहुत बड़ी अनहोनी के लिए खुली छूट साबित होगी. कल की लूटपाट की वारदात से बात सामने आ रही है.
इस तरह की घटनाएं घोड़ाझरी जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर अगर होती है तो यह इस परिसर के लिए काफी शर्मनाक बात है. और वन विभाग, पर्यटन विभाग और नागभीड पुलिस को भी इस तरफ ध्यान देकर इन शरारती तत्वों को ऐसी वारदात करने से रोकना अब जरूरी हो गया है. और घोड़ाझरी के जो लड़के एंट्री गेट पर दिन में रहते हैं उनकी एंट्री ओं की चौकशी कर उनकी तरफ भी ध्यान देना जरूरी हो गया है. और साथ ही साथ घोड़ाझरी के दोनों गेट पर अब काॅमेरे लगाना बहुत जरूरी हो गया है. जिस तरफ अभी ब्रम्हपुरी वन विभाग को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ऐसे लोगों द्वारा मांग की जा रही है.
