
चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग) :
जागतिक वन दिवस हर साल 21 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन के माध्यम से वन संरक्षण और वनों के महत्व का संचार किया जाता है।
इस दिन को वनों के महत्व को जगाने के लिए बनाया गया था। वनों के प्रति जागरूकता फैलाने और संरक्षण के लिए जनता को प्रोत्साहित करने के लिए भी यह दिन मनाया जाता है। यह दुनिया भर में कही सरकारी व गैर सरकारी संस्था भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाते है।
इस दिन के माध्यम से हम अपने पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की जिम्मेदारी लेते हैं । और साथ ही स्कूल के छात्रों के साथ मिलकर रॅली एवं विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाता है जिससे वन के प्रति लोगों में जनजागृति हो।
साथ ही लोगों ने वन के संरक्षण लिए संकल्प लेना चाहिए।
“जहां हरियाली वहां खुशहाली”
