तलोधी (बा) : बालापुर वनपरीक्षेत्र अंतर्गत आलेवाही बीट के खरकड़ा गांव में साग के लकडे आज दि. 21 जनवरी 2022 को जब्ती कीये गये।
गुप्त सूचना के आधार पर रात को खरकाड़ा निवासी विठ्ठल किसन मडावी के खेत में तनस के अंदर लकडा काटने का औजार (आरा) और कुछ सागवन लकड़ा जप्त किया गया था। वनविभाग के पुछताछ दर्मियान आज फिर कार्यवाही कर और सांगवान के लकडे जप्त किए गए और वनकानून के तहत विविध धाराये लगाई गई है।
यह कार्यवाही तलोधी वनपरिक्षेत्र अधिकारी कैलाश धोंडने के मार्गदर्शन में वनरक्षक एस.बी. पेंदाम, वन चौकीदार देवेंद्र उईके, वनमजुर रामदीन, PRT सदस्य सचिन रामटेके, सोमेश्वर निकुरे आदि उपस्थित थे।