भेकर का शिकार करने वाले आरोपी वनविभाग के गिरफ्त मे

0
599

चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग) :
18 नवंबर 2022 को प्राप्त गुप्त सूचना के अनुसार सावली वन परिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गत उपक्षेत्र व्याहाड, नियतक्षेत्र सामदा मौजा सामदा जि. चंद्रपूर  मे महादेव सावजी पोहनकर समादा के घर की वनविभागने  तलाशी ली  तो पंच के समक्ष जंगली जानवर भेकर का पका हुआ मास घर से जब्त किया ।
वनविभाग द्वारा गहन जांच के दौरान यह बात सामने आई कि श्रीमती अंजनाबाई कवडू भांडेकर के निजी पडित खेत में 17 नवंबर की दोपहर करीब 2 बजे जंगली जानवर भेकर का शिकार किया गया था। साथ ही कहा जा रहा है कि महादेव ने शिकार करके घर में खाने के लिए मांस लाया था।
उक्त घटना में विवेचना के दौरान 8 अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आये  एवं घटना का पंचनामा एवं जप्ती नामा तैयार कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अभियुक्तों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
उक्त कार्रवाई प्रशांत खाडे विभागीय वन अधिकारी चंद्रपूर , कु. एन.जे.चौरे सहायक वनसंरक्षक (तेंदू) चंद्रपूर, चंद्रपूर वन विभाग के मार्गदर्शन में व्ही. ए. राजूरकर वनपरिक्षेत्र अधिकारी (प्रादेशिक) सावली, क्षेत्र सहायक व्याहाड, क्षेत्र सहायक पेंढरी एवं नियतक्षेत्र वनरक्षक के  पूछताछ के बाद उक्त आरोपियों को 19 नवंबर 2022 की सुबह 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया और उन्हें मान. न्यायालय के मौजूदा प्रथम श्रेणी कोर्ट सावली के समक्ष पेश किया गया और 2 दिसंबर, 2022 तक मजिस्ट्रेट की हिरासत में भेज दिया गया है।
उक्त आरोपियों को जिला केंद्रीय कारागृह, चंद्रपुर भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here