मोहर्ली वनपरीक्षेत्र (प्रादे) के मैदान गणेशजी का आगमन

0
840

एक गांव एक गणेश

चंद्रपूर (मोहम्मद सुलेमान बेग):
ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के (बफर) क्षेत्र के मोहर्ली मे “एक गांव एक गणेश” की संकल्पना रखते हुए रिसोर्ट, होमस्टे, जिप्सी चालक मालिक, पर्यटक मार्गदर्शक, वनविभाग, ग्रामपंचायत और मोहर्ली वनपरीक्षेत्र अधिकारी बफर के संतोष थिपे के सहयोग से वनपरिक्षेत्र प्रादेशिक कार्यालय के मैदान में मोहर्ली का वन राजा गणेशजी का आगमन हुआ। गणेशजी के स्वागत के लिए समस्त ग्रामवासी  एवं मोहर्ली वनपरीक्षेत्र (बफर) के वन कर्मचारी मोहर्ली ग्रामपंचायत के सामने से DJ बाजाकर नाचं गाने के साथ सबने गणेशजी का स्वागत किया।

एक गांव एक गणेश” गांव में गणेश उत्सव का आयोजन होना, जिसमें गांव के लोग गणेश मूर्ति को सजाकर उसकी पूजा करते हैं। गणेश उत्सव एक महत्वपूर्ण और आनंदमय धार्मिक आयोजन होता है, जिसमें गांव के लोग एकत्र आकर्षित होते और धार्मिक पूजा करने का सबको मौका मिलता है। सभी ने अपने जीवन में सुख-शांति लाने के लिए गणेश प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा की।

इस समय ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती सुनीता कातकर, वन कर्मचारी, पर्यटक गाइड, गेट मैनेजर, जिप्सी चालक मालिक, होमस्टे चालक, ग्राम के गणमान्य नागरीक बडी संख्या मे मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here