
चंद्रपुर : कोरोना महामारी के बाद के समय में पर्यटन क्षेत्र के विकास की अपार संभावनाएं को देखते हुए महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (MTDC) पांच पर्यटन स्थलों पर होटल बनाने का करार पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के मौजूदगी में 19 मई 2022 गुरुवार राज्य अतिथिगृह सहयाद्री में निजी डेवलपर के साथ किया गया है।
इसमें चंद्रपुर का ताडोबा, सातारा का महाबलेश्वर, पुणे का माथेरान, सिंधुदुर्ग का मीठबाव, रायगढ़ का हरिहरेश्वर इन पांच पर्यटन स्थलों मे से तीन पर्यटन स्थलों पर मौजूदा रिसोर्ट को होटल में तब्दील किया जाएगा ।
ताडोबा में MTDC की खुली जगह पर होटल निर्माण के लिए द लीला ब्रुकफील्ड कंपनी, मीठबाव में हब टाउन कंपनी, महाबलेश्वर में टी एंड टी इंफ्रा, माथेरान में रिदम हॉस्पिटलिटी और हरिहरेश्वर मे महिंद्रा हॉलीडेज इन निजी डेवलपर के साथ करार किया गया है।
