नागपुर : खापरखेड़ा कोराडी इलाके में पिछले कुछ महीनों से वन्यजीवों के आने जाने की वारदात सामने आई है। ऐसे में, 18 सितंबर 2023 को खापरखेड़ा कोराडी रेलवे लाइन पर रेलवे की चपेट में एक तेंदुआ की मौत हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह के समय खबरखेड़ा रेलवे स्टेशन से कोराडी मार्ग की ओर जाते हुए जगदीश तिवारी नामक व्यक्ति ने एक मृत जानवर को पड़ा देखा। इस घटना की जानकारी उन्होंने वन्यजीव प्रेमी दत्तू गणवीर को दी। और दत्तू गणवीर ने वन विभाग को सूचित किया। सावनेर तालुके के मुख्य वन परिक्षेत्र अधिकारी सचिन आठवले जानकारी प्राप्त होते ही अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और मौका पंचनामा किया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की रात के समय तेंदूआ रेलवे लाईन से गुजर रहा था तभी वहां से गुजराती रेलवे की चपेट मे आने से तेंदूए की मौत हुई है। कोराडी परिसर में उनके इलाके में ना आने से उन्होंने सेमिनरी हिल्स को सौंप दिया और आगे की जाँच का काम वे कर रहे हैं।