
ब्रम्हापुरी वन विभाग के दक्षिण वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुडझा के वन क्षेत्र में बोडेगांव नियतक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 216 में एक बाघ ने एक चरवाहे को घायल कर देने की घटना बुधवार की शाम 18 अगस्त को हुई।
मंगलवार 17 अगस्त को डोर्ली में एक चरवाहे पर बाघ के हमले की घटना ताजा होने से मानव-वन्यजीव संघर्ष का मुद्दा एक बार फिर से सामने आ गया है।
घायल की पहचान मोना आत्माराम धनोरकर (55) के रूप में हुई है। मुडझा की मोना धनोरकर रोज की तरह जंगल में मवेशी चराने गया था।
तभी झाड़ियों में बैठे बाघ ने अचानक चरवाहे पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
घटना की जानकारी होने पर वन सहायक नागोसे व वन वनरक्षक पी.डब्ल्यू. दाते और माने ने अपने वनविभाग के कर्मचारियों के साथ घायल चरवाहे को इलाज के लिए आरमोरी के उप-जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज चल रहा है।
