वन विभाग के नए प्रशासनिक भवन ‘वन भवन’ का उद्घाटन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया

0
505

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे

वन विभाग की ओर से सुसज्जित कार्यालय शुरू किया गया और समारोह नए भवन में आयोजित किया गया। वन मंत्री मुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को पौधा भेंट देकर स्वागत किया।  इसके बाद तीनों गणमान्य लोगों ने बिल्डिंग के पास बने सेल्फी प्वाइंट पर अपनी तस्वीरें लीं। बाघ संरक्षण दल ने गणमान्य व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी।   उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा  कि राज्य का वन विभाग देश में सबसे अच्छा काम करने वाला विभाग है ।

इस विभाग ने प्रदेश में वन क्षेत्र का महत्वपूर्ण विस्तार किया है।  इस नए भवन में वन विभाग के सभी प्रमुख कार्यालय एक ही छत के नीचे आ गए हैं, जिससे प्रशासनिक कार्यों में आसानी हुई है। इस कार्यक्रम में लोकसभा सदस्य सांसद कृपाल तुमाने, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता कोक्कड्डे विधानसभा सदस्य आ. ॲड.आशीष जयस्वाल, वनविभागाचे प्रधान सचिव बी. वेणू गोपाल रेड्डी, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक डॉ. वाय. एल. पी. राव, नागपूर वनवृत्ताचे मुख्य वनसंरक्षक रंगनाथ नाईकडे, उपवनसंरक्षक डॉ भारतसिंह हाडा आदि मौजूद थे।

वन भवन’

यह भवन नागपुर शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में 5625.00 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थित है। भवन का निर्माण इस प्रकार है- भूतल-1697.72 वर्ग मीटर, प्रथम तल-1548.15 वर्ग मीटर, द्वितीय तल-967.77 वर्ग मीटर, तृतीय तल 967.77 वर्ग मीटर।  कुल निर्माण क्षेत्र 5181.19 वर्ग मीटर है।

इस कार्य पर अब तक 26 करोड़ 5 लाख 40 हजार रुपये खर्च किये जा चुके हैं। यह सुसज्जित भवन बहुत ही सुन्दर एवं सभी सुविधा युक्त है।

इसी भवन में वन विभाग के 20 कार्यालय स्थापित हैं। इसके अलावा इस भवन में महिला कर्मचारियों के विश्राम कक्ष, चालक विश्राम कक्ष, गिफ्ट हाउस, कम्प्यूटर कंट्रोल रूम आदि सुविधाएं स्थापित की गई हैं। भवन की आंतरिक साज-सज्जा में वन्य जीवों के चित्रो का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा वनों के संरक्षण के संबंध में छत्रपति शिवाजी महाराज के आदेश को भी अग्रभाग में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here