स्वाब नेचर केअर संस्था द्वारा पहाड़ की सफाई

0
416

तळोधी (बा.):

स्वाब नेचर केअर संस्था द्वारा पेरजागड (सात बहनों) की पहाड़ी और इलाके में सफाई अभियान चलाया गया । इस समय प्लास्टिक की थैलिया, पानी की बोतल, खाना खाने की प्लेट्स उन्हें संकलित कर और निपटान किया गया। स्वाब नेचर केआर संस्था प्रकृति की देखभाल कर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर पहाड़ को प्रदूषण मुक्त करने हेतु किया गया था। उसी तरह क्षेत्र में झील, पर्यटक स्थल, दर्शनीय स्थल, साप्ताहिक शिफ्ट से सफाई अभियान चलाने का तय किया है जिससे प्रदूषण मुक्त होना निर्धारित है । पेरजागढ़ परिसर को प्लास्टिक कचरा मुक्त किया गया है। उस वक्त स्वाब नेचर केअर संस्था के अध्यक्ष यशवंत कायरकर, सदस्य सचिन निकुरे, विकास बोरकर, हितेश मुंगमोडे, वेदप्रकाश मेश्राम, महेश बोरकर, प्रतिकार बोरकर, प्रशांत सहारे, श्रेयश कयारकर, वनविभाग के एस.एस. गौरकर वनरक्षक, येनुली (माल) वनरक्षक, एस जुमानके आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here