जंगली सुअर शिकार मामले में तीन गिरफ्तार

0
319

 

अर्जुनी :
दिनांक 16 जनवरी 2021 खोडशिवनी में जंगली सूअर का मांस खरीदने और उसे खाने के लिए लाने वाले खोडशिवनी गाँव की एक इस्मा को गुप्त जानकारी के आधार पर पकड़ा गया। 15 जनवरी को सुबह 10 बजे के करीब वनविभाग को मिली खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान प्रमोद देवीदास परशुरामकर, उम्र 35 , मनोहर बलिराम परशुरामकर उम्र 38 दोनों खोदशिवाणी गाव के निवासी हैं। यह मटन वलमाझरी से गोमा सहागु मेश्राम, उम्र 55 है इनके तऱफ से खरीदा और लाया ऐसा जांच – पड़ताल में सामने आया है।
इन तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव अधिनियम 1972 कलम 9,39,44,48/A, 49,50,51,52 ही मूल्य खंड ये अपराध बताए गए हैं अदालत के समक्ष आरोपियों को अदालत में पेश किया गया अदालत ने उसे बरी कर दिया है और जांच कर रही है।
वनपरिक्षेत्र अधिकारी आर.डी. पाचभाई, राउंड ऑफिसर एन. डी. वाढ़ई, वनरक्षक एन. जी. पाचभाई, एस. एस वालोदे, ए. एन. बनसोड, एम. आर.तिरपुड़े इन्होंने जांच में सहायता की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here