प्रधानमंत्री मोदी ने कूनो में बनाए गए विशेष बाडे मे चीतों को छोड़ा

0
619

भारत में चीतों का इंतजार खत्म हो चुका है।
करीब 11 घंटे का सफर करने के बाद चीते भारत पहुंच चुके हैं। इस मे ५ मादा और ३ नर चीता है । २ नर चीतों की उम्र साढ़े पांच साल है। दोनों भाई हैं। ५ मादा चीतों में एक २ साल, एक ढाई साल, एक ३ से ४ साल और २ पांच-पांच साल की हैं। आज 17 सप्टेंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनमें से तीन चीतों को कूनो में बनाए गए क्वारंटीन बाड़े में छोडा। और इसके बाद बाद में मोदीजी ने इनकी तस्वीरें कॅमेरेसे ली। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी साथ मे थे।


सुत्रो के नुसार चीतो को 30 दिन तक क्वॉरंटीन रखा गया है। इस दौरान इन्हें विशेष बाड़े के अंदर रखा जाएगा। और बाड़े में उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा और अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बाड़े के चारों ओर मचान का निर्माण किया गया है।  यहां रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जाएगी।  जो 24 घंटे चीतों की निगरानी करेगा।  पशु चिकित्सकों के भी अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई है।
30 दिन बाद सभी चीतों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here