(स्वाब नेचर केयर संस्था के स्वच्छा मित्र द्वारा चलाया गया अभियान)
नागभीड:
‘स्वाब नेचर केयर’ संस्था द्वारा घोड़ाझरी झील क्षेत्र की सफाई की गयी। पर्यावरण में फैले प्लास्टिक के कचरे से पर्यावरण और वन्यजीवन को होने वाली हानी को ध्यान में रखते हुए। स्वाब संस्था पिछले सात-आठ वर्षों से ‘प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण अभियान’ चलाकर जंगल क्षेत्र के सड़कों, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, झील, पर्वतीय क्षेत्रों में पड़े प्लास्टिक कचरे को श्रमदान से एकत्रित करने और साफ करने का कार्य कर रही है।
इस बार ‘प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण अभियान’ के तहत घोड़झरी अभयारण्य के मुख्य द्वार से लेकर ओवरफ्लो क्षेत्र तक पूरी सड़क पर प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक शीट, प्लास्टिक के गिलास, प्लास्टिक की थैलियां, सैकड़ों शराब की बोतलें, आदि को दिनभर मे पूरे झील क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाया गया।
स्वाब नेचर केयर एसोसिएशन के अध्यक्ष यश कायरकर, सदस्य जीवेश सयाम, नितिन भेंडाले, सूरज भाकरे, छत्रपति रामटेके, विनोद लेंनगुरे, स्वप्निल बोधनकर, गोपाल कुंभारे, मिनेश कुंभाले, हितेश मुंगमोड़े, सूरज गेडाम, गणेश गुरनुले, अमन करकाडे, विकास लोनबले , वेदप्रकाश मेश्राम, महेश बोरकर, प्रशांत सहारे, क्रृनाल रामटेके, शुभम् सुरपम, तुषार शिवनकर, आकाश मेश्राम, शुभम् निकेशर, निखिल शेंडे, जबकि श्रीमती कल्पना सूर्यवंशी/गेडाम ब्रम्हपुरी, अचल कायरकर, साथ ही वनविभाग के हुमा बीट के वनरक्षक एस.एस. कुलमेथे, वनरक्षक सी.एस.कुथे , वनरक्षक सिडाम ने इस अवसर पर शुरू किए गए प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण अभियान में योगदान दिया है।
इस के अवसर पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस.बी. हजारे की अनुमति से यह स्वच्छता अभियान लागू किया गया था।