चंद्रपुर के महलगांव में किया बाघ का शिकार व वर्धा के पवनगांव मे किए बाघ के  १४ तुकडे : वनविभाग ने चंद घंटों में ही किया आरोपी को गिरफ्तार

0
734

चंद्रपूर : वर्धा जिले के पवनगांव में बाघ शिकार मामले में चंद घंटों में ही वनविभाग को सफलता मिली।

उक्त मामले में, एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। और आरोपी ने चंद्रपुर जिले के वरोरा तालुका के महलगांव (खुर्द) खेत में तार की बाड़ में बिजली का संचालन करके एक बाघ का शिकार किया।

और उसके बाद, यह पता चला है कि वर्धा जिले के समुद्रपुर तालुका के मौजा पवनगांव के झाड़ी जंगल  के सर्वेक्षण क्र. 57 में मृत बाघ को लाए जाने के बाद उसके बेरहमी से 14 टुकड़ों में काट दिया गया था।

उक्त मामले में वन विभाग की ओर से गहन जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here