पन्ना टाईगर रिजर्व में (पी -213) मशहूर बाघिन की मौत

0
180

पन्ना टाईगर रिजर्व की पी -213 जो वहाँ की रानी कही जाने वाली बाघिन की संदिग्ध हालत में मौंत हो गई। लगभग 10 वर्षीय यह युवा बाघिन सैलानियों में बेहद आसानी से दिखाई देती थी औऱ लोकप्रिय भी थी।। बाघिन पर निगरानी के लिए PTR प्रबंधन ने उसे रेडियो कॉलर आईडी पहनाकर रखा था। रेडियो कॉलर आईडी युक्त बाघिन की मौत होने से बाघों की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं। कुछ दिनों पहले सुरक्षा चौकी के पास आराम करते दिखाई दी थी। पी -213 बाघिन पन्ना कोर क्षेत्र के तालगांव सर्किल में ट्रेकिंग दल को मृत हालत में मिली है। बाघिन की मौत का खुलासा पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अभी तक नहीं किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघिन का शव करीब दो दिन पुरानी है । शव के कई अंग जानवरों ने खा लिए हैं। इस वजह से मौत के असली कारण का पता लगा पाना भी कठिन होगा।  डाॅ. संजीव गुप्ता के नेतृत्व में टीम मेडिकल जांच और पीएम किया गया है। डाॅक्टरों की रिपोर्ट से ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। वनविभाग के अधिकारी के मुताबिक बाघों की लढाई में एक कि मौत बता रहे हैं। उनका कहना है कि मौके पर शव को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जानवार द्वारा खींचने के निशान पाए गए हैं।
आगे की जांच शुरू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here