पंढारकवड़ा वन विभाग T7 बाघिन की मौत के बाद 2 शावकों को रेस्क्यू करने में सफल

0
205

पांढरकवडा : हालही मे पंढरकवड़ा वनविभाग के घाटजी वनक्षेत्र में 28 जनवरी 2023 की सुबह मांडवा बीट में एक तालाब के पास एक बाघिन की मौत हुई थी।

मृत बाघिन के 9 माह के 2 शावक थे। इन संकटग्रस्त बछड़ों को 14 मार्च 2023 मंगलवार दोपहर लगभग 2.30 बजे शारीरिक रूप से बचाया और जेलबंद कर सुरक्षित गोरेवाड़ा (नागपुर) भेज दिया गया।

IFS वन संरक्षक (प्रा) पंढारकवड़ा के किरण जगताप और सुरेश धूमारे सहायक वनसंरक्षक पंढारकवड़ा के मार्गदर्शन मे T7 बाघिन के 2 अनाथ शावको को अमरावती बचाव दल, अमरावती वन विभाग क्षेत्रीय बचाव दल और डॉ. गोपाल ठाकुर पशुधन विकास अधिकारी घाटजी की उपस्थिति मे रेस्क्यू किया गया।
उक्त T7 बाघिन के शावक को रेस्क्यू ऑपरेशन में रंजीत जाधव वनपरिक्षेत्र अधिकारी, घाटजी सहित समस्त अधीनस्थ अधिकारियों एवं वन कर्मचारियों का बहुमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here