
धनोरा : (रामु मादेशी )
धनोरा से एक किलोमीटर की दूर पे काकड़येली की एक महिला पर तेंदुए ने हमला किया जब वह सुबह 5 बजे के करीब शौच को गई थी अचानक बिबट ने हमला कर दिया । जख्मी महिला को धानोरा के ग्रामीण अस्पताल में इलाज को भेजा गया। तुळजाबाई की उम्र 70 वर्ष हैं। रोज की तरह वह सुबह उठकर अपने घर के बाहर वनक्षेत्र में शौच करने के लिये गई थी। घात लगाए बैैैठे बिबट ने हमला किया। वृद्ध महिला को अंधेरे में कुत्ता समजकर अंग पे आयेंगा करके छड़ी से पीटने आगे बडी अचानक तोल जाने से गिर गई बिबट ने हमला किया । घायल को लगा कि अब बाघ ने हमला किया । ऐसे महसूस होते ही वह चिल्लाने लगी तो लोग दौड़ कर आए तब तक बिबट भाग गया था। इसकी जारनकारी वन विभाग को होते ही घटना स्थल , वन रेंज अधिकारी रवींद्र चौधरी ने कहा कि महिला का स्वास्थ्य खतरे से बाहर है और उसने सरकार से वित्तीय मदद पाने की कोशिश करने की उम्मीद की।
महिला को ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए धनोरा गांव अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।
