
चंद्रपुर:
कार्बेट नेशनल पार्क की तर्ज पर देश भर के सारे पार्को का प्रबंधन होने की चाह सरकार को है। इस क्रम में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ताडोबा समेत देश के ५१ पार्कों का सर्वे करेगा। ये काम जल्द हाथ लिया जाएगा। सर्वे के बाद केंद्र सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। कार्बेट पार्क की प्रबंधन व्यवस्था के मानक सारे पार्कों में हो, ऐसा NTCA का मानना है।
