
सावली : सावली तालुका के वन उप-क्षेत्र में व्याहद खुर्द के अंतर्गत विरखल में भैयाजी वळुजी देशमुख के खेत में 13 सितंबर, 2021 को तेंदुआ मृत पाया गया ।
भैयाजी देशमुख के खेत के पास के एक किसान ढिवरुजी चिमुरकर जब खेत देखने गए तो उन्होंने तेंदुए को मृत पाया। ढिवरुजी चिमुरकर विरखल जाकर भैयाजी देशमुख को बताया।
देशमुख को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने तत्काल सावली वनपरिक्षेत्र अधिकारी वसंत कमाड़ी को इसकी सूचना दी।
वन परिक्षेत्र अधिकारी वसंत कमाड़ी, वनक्षेत्र सहायक रवि सूर्यवंशी, वनरक्षक मेश्राम, सोनेकर ने निरीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए चंद्रपुर भेजा गया।
इस समय पूनम झाडे, भैयाजी देशमुख आदि मौजूद थे।
