व्हेल की उल्टी तस्करी के 7 मामले एक महीने के अंदर सामने आए

0
182

मुंबई ;: मुंबई में पिछले एक महीने में व्हेल के उलटी (एम्बरग्रीस) की तस्करी के 7 मामले सामने आए हैं। इस में कुल 68 किलो एम्बरग्रीस जब्त की गई है । मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच और वन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में इस तस्करी का गुजरात कनेक्शन सामने आया है ।
मुंबई मे व्हेल तस्करी का केंद्र बनते जा रहा है। पिछले हफ्ते ठाणे वन विभाग ने मुंबई के मलाड और अंधेरी में छापा मारा और 28 किलो एम्बरग्रीस जब्त किया है।
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत व्हेल को संरक्षित किया गया है। इसलिए, इसका शिकार करना या इसके शरीर के किसी अंग या घटक की तस्करी करना या खरीदना या बेचना कानूनी अपराध है।

व्हेल के शुक्राणु में व्हेल की उल्टी में हल्की गंध होती है और इसका उपयोग इत्र बनाने के लिए किया जाता है। इसलिए, इस पदार्थ की मार्केट में मांग के कारण इसकी तस्करी की जाती है।

खर्डी के वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रशांत देशमुख ने कहा की “हमने नकली ग्राहकों के रूप में तस्करों से संपर्क किया और आरोपी को धर दबोचा और इसमें गुजरात या कर्नाटक से लाने की संभावना है।
आगे की जांच शुरू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here