पवनपार के राइस मिल में बाघों के बछड़ों का डेरा

0
289

यश कायरकर :

सिंदेवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत, पवनपार (टेकरी) गांवसे सटी हुई ‘साईं राइस मिल’ के पिछे आज बाघिन अपने बच्चों के साथ लोगों को दिखाई दी. जिसे देखने के लिए गांव और बाजु वाले गांवों से शेकडो लोग इकट्ठा हुए. लोगों द्वारा वहां ३ बाघ होने की संभावना जताई है. जिन्हें भगाने के लिए वनविभाग की रॅपिड रिस्पांस युनीट (R.R.U.) की चम्मु , सिंदेवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री ए.आर. गोंड, गुंजेवाही के क्षेत्र सहायक श्री कुलमेथे,और सिंदेवाही वन परिक्षेत्र के वनकर्मी, और सिंदेवाही पोलीस मोक्केपर उपस्थित है. लोगों मे गांव के नजदीक बाघों के होने से दहशत पैदा हो गई है. और ईन बाघों को जंगल में भगाने की मांग हो रही है. वनविभाग द्वारा बाघों को जंगल की ओर भगाने की कोशिश की जा रही है. पर लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही थी, वनविभाग और पोलीस ने लोगों से सहयोग करने की अपील की. और बाद में दोपहर ३ बजे के दरम्यान जंगल के और जाते देखा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here