जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जगदलपुर मैं वन विभाग और बस्तर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। वन्यजीव तस्करों के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने शुक्रवार तड़के बाघ की खाल के साथ 5 पुलिसकर्मी और 3 स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार वन्यजीव तस्करी की सूचना पर CCF मोहम्मद शहीद और बस्तर IG विवेकानंद सिन्हा ने गुरुवार देर रात संयुक्त रुप से ऑपरेशन किया।
पुलिस को आशंका जताई है कि आरोपी बीजापुर से बाघ का शिकार के बाद खाल ले जा रहे थे । पकड़े गए आरोपियों में पुलिसकर्मी दंतेवाड़ा निवासी हरप्रसाद गावंडे व सुरेंद्र कुमार देवांगन, बीजापुर निवासी बाबूलाल मज्जी व अरुण मोडियम और जगदलपुर निवासी भोजराम ठाकुर, स्वास्थ्य कर्मी बीजापुर निवासी पवन कुमार नक्का ,राकेश ऐमला और अनिल नक्का शामिल थे।