चंद्रपूर : खेत मे पाणी देणे गये नियत क्षेत्र क्र. 720 में आज 11 अगस्त 2022 सुबह करीब 7.30 बजे एक वृद्ध किसान पर बाघ ने हमला कर उसकी मौके पर ही हत्या दी।
उक्त घटना में मृतक का नाम ऐकनाथ चुनारकर उम्र 75 वर्ष और चिरोली निवासी है।
ऐकनाथ चुनारकर मठ नाली के पास अतिक्रमित खेत में पानी देने गया था कि तभी अचानक एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वन विभाग के कर्मचारी और पुलिस की टीम उक्त मौके पर पहुंच कर मौका पंचनामा कर वनविभाग की ओर से मृतक के परिवार को तत्काल 30 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल मुल भेज दिया गया है। आगे की जांच वनविभाग कर रहा है।
बार-बार हो रहे बाघों के हमले से ग्रामीण आक्रोशित हैं और बाघ को जल्द से जल्द हिरासत मे लेने की मांग कर रहे है।