डोमा में भालू के बच्चे की संदिग्ध मौत, वन विभाग की टीम ने किया शव का पोस्टमार्टम

0
264

चंद्रपूर जिला प्रतिनिधी (यश कायरकार ):
डोमा मुक्ताई मार्ग पर वन विभाग की नर्सरी के पास एक भालू के बच्चे की मौत की घटना 8 सप्टेंबर दोपहर लगभग 12.00 बजे सामने आई।
चिमूर वन परिक्षेत्र के शंकरपूर उपवन क्षेत्र के डोमा बिट कक्ष क्र. 470 में सुबह वन विभाग के कर्मचारियों की गश्त के दौरान उन्हें भालू के बच्चे की मौत का पता चला। यह नर भालू का बच्चा लगभग डेढ़ वर्ष का था। इसके मरने की संभावना एक दिन पहले की जताई गई है। इस भालू के बच्चे की मौत शरीर पर मौजूद घावों की वजह से हुई, जिससे यह अनुमान लगाया गया है कि किसी वन्य प्राणी के हमले के कारण उसकी मौत हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही सहायक उपवनसंरक्षक गायकवाड, वनपरिक्षेत्र अधिकारी देऊळकर, वनपाल औतकर, वनरक्षक सोनुले और बुरले, साथ ही तरुण पर्यावरणवादी मंडल के आमोद गौरकर, वीरेंद्र हिंगे और विजय गजभे ने घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया। चिमूर के चिकित्सा अधिकारी राऊत और शंकरपूर के चिकित्सा अधिकारी देशमुख ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद भालू के बच्चे को उसी स्थान पर जलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here