मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में में एक ही दिन दो बाघों की मौत, वनविभाग में मचा हड़कंप

0
452

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक दिन में दो बाघों की मौत। सुबह एक बाघ पन्ना कटनी रोड पर अकोला गेट के पास जिसकी जिसे P111 मृत अवस्था में मिला था। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा की बाघ की मृत्यु बीमारी द्वारा हुई है। P111 बाघ के पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार पूरा होने के बाद फिर  एक बाघ जो  P234 का नर शावक था जिसकी आयु लगभग 1 वर्ष कि है वह मृत अवस्था में मिला।


मिली जाणकारी के मुताबिक शाम के समय जब सैलानी अकोला गेट के सफारी कर रहे थे तभी उन्हें यह शावक की मृत अवस्था मे दिखाई दिया।
उसके शरीर के सभी अंग बरकरार थे, और शव को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा निर्देशों के अनुसार निपटाया गया।  फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने लिए गए हैं।
पन्ना रिजर्व में अचानक एक साथ दो बाघ खत्म होने से वनविभाग में मचा हड़कंप मचा हुआ हैं । आगे की जाचं सुरू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here