
बागपत जिले में दिल्ली-सहारनपुर रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से डेढ़ साल के मादा तेंदुए की मौत। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 11.00 बजे के आसपास का है । शामली से दिल्ली जा रही अजमेर एक्सप्रेस जब बड़ौत से पहले लोहड्डा अंडरपास पर पहुंची तभी तेंदुआ ट्रेन से टकराया होगा ऐसा अधिकारियों को संदेह है। रेलवे ट्रैक के पास तेंदुए का शव पाया गया और पटरी पर भी खून के निशान मिले हैं।
डी.एफ.ओ. कल्याण सिंह ने कहां कि सुरक्षा के बीच तेंदुए के शव को बरेली के लिए भेज दिया गया है। और वहीं पर पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जायेगा। कुछ दिन पहले बरनावा वन परिक्षेत्र में तेंदुए का शव पड़ा मिला था, उसकी मौत सिर में चोट लगने से हुई थी। अभी तक पुलिस शिकारियों को नही पकड पाई है। वन विभाग के आला अधिकारी का कहना है कि जांच कर रहे है ।
