
मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में 9 जून 2022 गुरुवार को एक बाघ मृत अवस्था मे मिला. वन अधिकारी से मिली जाणकारी के मुताबिक पी-111 नामक बाघ है। उसकी उम्र लगभग 13 साल की थी। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है की वृद्ध अवस्था के कारण बाघ की मौत हुई है।
सुत्रो के मुताबिक जिस जगह बाघ उसका का शव मिला, उसके आसपास कोई भी संदिग्ध गतिविधि का संकेत नहीं मिला है।
वनविभाग के गश्ती दल को पन्ना-कटनी राज्य राजमार्ग पर बाघ का शव मिला। कहा जाता है की यह बाघिन टी-1 की संतान था।
बाघ के मौत के उचित कारण बाघ के नमूने जांच के बाद ही पता चलेगा। शव परीक्षण के बाद वरिष्ठ वन अधिकारियों और
NTCA के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बाघ के शव को दफनाया जाएगा ।
