रणथंभोर के तांबा खान क्षेत्र मे 8 मई 2021 रोज मादा शावक टी 102 की हुई मौत। मृत मादा शावक की उम्र करीब 8 से 9 महीने की थी। घटना झोन 4 एवं 5 की सीमा की बताई जा रही है । घटना रिद्धि सिद्धि ने अकेला देखकर देर रात को रात को उतारा मौत के घाट। वन विभाग की टीम पर रिद्धि ने भी चार्ज की कोशिश किया।फिल्ड डायरेक्टर घटनास्थल पर पहुंचने पर, मृत मादा शावक के शव को अपने कब्जे में लिया और उसके बाद पशु चिकित्सा बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम किया गया। राजबाग पोस्ट में उनका अंतिम संस्कार किया गया