उड़ीसा से आए जंगली हाथियों ने किया कई एकड़ के धान फसल को नष्ट

0
347

गडचिरोली :

पिछले कुछ दिनों से उड़ीसा राज्य से गडचिरोली के धानोरा क्षेत्र में आये जंगली हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है । येरकड क्षेत्र के भोजगाटा, कवडिकसा, मंगेवाड़ा, कन्हारटोला के खेतों की खड़ी धान फसल को जंगली हाथियों ने पूरी तरह नष्ट कर ने में कोई कसर नहीं छोडा। किसानों पर मानो संकटों का पहाड़ टूट पड़ा हो । भोजगाटा के नागरिक रात को घरों की पहरेदारी कर रहे हैं।
कुछ दिन पहले हाथीयो के झुंड ने भोजगाटा में घुसकर 3 मकानों को ध्वस्त कर दिया था। साथ ही गाँव तालाब में भी उत्पात मचाया है। शनिचर 7 नवंबर की रात हाथियों के झुंड ने फसलों को नष्ट कर दिया है।
वनपरिक्षेत्र अधिकारी, धानोरा के केलवडकार ने कहा की ” हाथी के झुंड को खदेड़ा नहीं जा सकता। सिर्फ हम उनके हरकतों पर ड्रोन कैमरा से हरकतों की तस्वीर ली जा रही है। और हमारे वनकर्मचारी उनपर नजर रखे हुए हैं वह कब वापस  लौटेंगे  यह कहा नहीं जा सकता “

हाथियों ने उत्पात की वजह से प्रभावित क्षेत्रों के किसान अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here